+

Basant Panchmi Celebration on 16th February 2021
A programme was organised by the Geeta Bal Bharti School on the 16th of February 2021 to celebrate the occasion of Basant Panchmi. The programme was graced by the Chairman of Geeta Bal Bharti School, Sh. Arun Krishan ji, the Manager of the school, Sh. Chaman Lalji, the Chief guest , Sh. Devende rji and the Principal of the school Sh. R. K. Malik ji. The event was commenced with the lighting of the lamp and offering of the flowers to the Goddess Saraswati. The students were told about the sacrifice of the Veer Hakikat Rai. The students also presented their self composed poems on Basant and a cultural dance was performed by the girls. In the end the Chairman emphasised on the importance of education and wished students for their upcoming exams.
समर्पण भाव से किए कार्य
गीता बाल भारती संपूर्ण परिवार श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि के हेतु दिन-प्रतिदिन अनवरत रूप से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ सौरभ जी मलिक ने श्री अखिल कुमार जी जैन (सीनियर विंग इंचार्ज) की उपस्थित में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार जी मलिक को सहयोग राशि का चैक प्रदान कर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।
शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक
4-02-21 विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गईः
1. अयोध्या में निर्माण होने वाले श्री राम मंदिर के लिए समर्पण राशि के प्रति जनमानस को प्रेरित करना।
2. कक्षा नवमी से बारहवीं तक की ऑफलाइन कक्षाओं के विषय में समीक्षा।
3. कक्षा नवम् से बारहवीं तक की ऑफलाइन परीक्षाओं के विषय में जानकारी।
4. कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन होगी, यह केंद्र से तय किया जाएगा और इस विषय में बाद में सूचित किया जाएगा।
Related Link https://www.facebook.com/Geeta-Bal-Bharti-Sr-Sec-School-Rajgarh-Colony-Delhi-110031-166513730504533/photos/pcb.1070874716735092/1070874603401770
REPUBLIC DAY Celebration (गणतंत्र दिवस समारोह)
गणतंत्र दिवस के पूर्व दिवस पर, आज विद्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री संजीवन जी (शारीरिक प्रमुख: दिल्ली प्रांत स्वयंसेवक संघ) एवं श्रीमती मधु जी गुरनानी (सेकेंडरी विंग इंचार्ज) ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं भारत माता को पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर समस्त आचार्यगण, कक्षा बारहवीं के छात्र एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इसके पश्चात ऑनलाइन कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया जिसमें गणतंत्र दिवस के संदर्भ में जानकारी, कविता, नृत्य इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती मधु जी गुरनानी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं एवं शुभकामनाएं दी तथा सभी का धन्यवाद किया।